Wednesday, May 15, 2013

Mantra related to Seven Chakras ~ Dr Darshan Dhamija (Hindi)



Watch out secret mantras related to seven chakras (Power Center) of Human bodies from Dr Darshan Dhamija (Cosmetic Healer) for improving Health and desires success. Our body has seven charkas (Power Center). Each chakra has own qualities and divine powers. We have one specific mantra for each chakra to wake up those holy powers.

Wednesday, April 3, 2013

हनुमान मंत्र


हर सुबह बोलें यह हनुमान मंत्र.. मन को न सताएगा कोई भय-संशय

हनुमान भक्ति जीवन में अच्छे आचरण को अपनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। हनुमानजी का स्मरण किसी भी वक्त अच्छे कामों व सोच की प्रेरणा ही देता है। इसलिए बताए गए मंत्र से हर रोज सुबह श्री हनुमान का स्मरण किया जाए तो लक्ष्य की सफलता को लेकर पैदा होने वाले भय-संशय व बाधाएं खत्म हो जाती हैं।

।। ॐ नमो हनुमंते भय भंजनाय सुखम कुरु फट स्वाहा ।।

भावार्थ :  हे हनुमानजी महाराज मैं आपकौ नमन करता हुं.. भय को दूर करनेवाले ऐसे देव को प्रणाम करता हुं प्रार्थना करता हुं… हे हनुमानजी महाराज आप हमारे दुख दूर करे और हमारे जीवन में भरपूर सुख दे

Thursday, February 7, 2013

श्री शिर्डी साईं बाबा की आरती


आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुखवर की !
जाकी कृपा विपुल सुखकारी, दुःख शोक संकट भयहारी !
शिर्डी में अवतार रचाया, चमत्कार से तत्व दिखाया !
कितने भक्त शरण में आये, वे सुख, शांति, चिंतन पाए!
भाव धरे जो मन में जैसा, पावत अनुभव वो ही वैसा !
गुरु की उदी लगावे तन को, समाधान लाभत उस मन को !
साईं नाम सदा जो गावे, सो फल जग में शाश्वत पावे !
गुरुवार करि पूजा सेवा, तापर कृपा करत गुरुदेवा !
राम, कृष्ण, हनुमान रूप में, दें दर्शन जानत जो मन में !
विविध धर्म के सेवक आते, दर्शन इच्छित फल वो पाते !
जय बोलो साईं बाबा की, जय बोलो अवधूत गुरु की !
साईं दास आरती को गावें, सो फल जग में शाश्वत पावें !
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुखवर की !

बोलिए सच्चिदानंद सदगुरु साईंनाथ महाराज की जय !
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...