Wednesday, April 3, 2013

हनुमान मंत्र


हर सुबह बोलें यह हनुमान मंत्र.. मन को न सताएगा कोई भय-संशय

हनुमान भक्ति जीवन में अच्छे आचरण को अपनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। हनुमानजी का स्मरण किसी भी वक्त अच्छे कामों व सोच की प्रेरणा ही देता है। इसलिए बताए गए मंत्र से हर रोज सुबह श्री हनुमान का स्मरण किया जाए तो लक्ष्य की सफलता को लेकर पैदा होने वाले भय-संशय व बाधाएं खत्म हो जाती हैं।

।। ॐ नमो हनुमंते भय भंजनाय सुखम कुरु फट स्वाहा ।।

भावार्थ :  हे हनुमानजी महाराज मैं आपकौ नमन करता हुं.. भय को दूर करनेवाले ऐसे देव को प्रणाम करता हुं प्रार्थना करता हुं… हे हनुमानजी महाराज आप हमारे दुख दूर करे और हमारे जीवन में भरपूर सुख दे

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...